Heeraben Modi Death Live News: अंतिम सफर पर मां हीराबा, पीएम मोदी ने दिया अर्थी को कंधा

Heeraben Modi Death Live News: अंतिम सफर पर मां हीराबा, पीएम मोदी ने दिया अर्थी को कंधा

PM Modi Mother Death News: पीएम मोदी की मां हीराबा नहीं रहीं। शुक्रवार सुबह पीएम मोदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी गई। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही हीराबा की तबीयत बिगड़ गई थी। उन्हें मंगलवार देर रात अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हीराबा मोदी की अंतिम यात्रा शुरू हो चुकी है।


PM Modi Mother Heeraben Death Live Latest News Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का निधन हो गया। पीएम मोदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह सूचना दी गई। पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा गया, 'शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।' मां के निधन के बाद पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंच गए हैं। यूएन मेहता अस्पताल के एक बयान में कहा गया है, 'हीराबा मोदी का निधन शुक्रवार तड़के (30 दिसंबर) 3.30 बजे (सुबह) इलाज के दौरान हुआ।

Highlights :

1.पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का निधन हो गया है। तबीयत बिगड़ने के चलते उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

2.यूएन मेहता अस्पताल की तरफ से एक बयान में कहा गया कि हीराबा मोदी का निधन शुक्रवार तड़के 3.30 बजे हुआ है।

3.पीएम मोदी ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए मां के देहांत की सूचना दी

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने